Uncategorized

बड़ी खबर : उत्तराखंड में बस हादसा 50 से अधिक यात्री थे सवार 15 यात्रियों की मौत की खबर कई घायल…

 

संवादाता : विनय उनियाल,

अल्मोड़ा, अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिरने की सूचना

42 सीटर बस में काफी लोग थे सवार

गाड़ी से कुछ लोग नीचे छिटक कर नीचे गिरे जिन्होंने ये जानकारी दूसरो तक पहुंचाई

फिलहाल एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके के लिए हुए रवाना

एस डी आर एफ को भी किया गया मौके पर रवाना

मौके के पर नैनीताल पुलिस की टीम भी पहुंची..

नैनी डांडा के कीनाथ से रामनगर जा रही बस के मरचूला के पास दुर्घटनाग्रस्त

बस में 50 से अधिक यात्री सवार बताई जा रहे हैं एसडीएम अल्मोड़ा के अनुसार पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि। 15 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है और कई घायल है।

Back to top button