उत्तराखंडउत्तराखंडक्राइमपौड़ीराजनीतिराजनीति

पौड़ी जिले के शक्श ने की आत्महत्या ,बीजेपी नेता को ठहराया जिम्मेदार , सीएम कार्यालय ने जारी किया स्पष्टीकरण, आरोपित गिरफ्तार

पौड़ी जिले के शक्श ने की आत्महत्या ,बीजेपी नेता को ठहराया जिम्मेदार , सीएम कार्यालय ने जारी किया स्पष्टीकरण, आरोपित गिरफ्तार

पौड़ी जिले के शक्श ने की आत्महत्या ,बीजेपी नेता को ठहराया जिम्मेदार , गरमाई सियासत!

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के तलसारी गांव में एक शख्स ने अपने एसयूवी वाहन में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले शख्स का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो एक बीजेपी नेता पर 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाता दिख रहा है. यह रुपए जमीन के लेनदेन से जुड़े बताए जा रहे हैं. आत्महत्या से पहले बनाए गए इस वीडियो में शख्स ने बीजेपी नेता को जिम्मेदार ठहराया है जिसके बाद सियासत भी गर्मा गई है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डोईवाला निवासी युवक जितेंद्र नेगी ने आत्महत्या से पूर्व जमीन की खरीद-फरोख्त संबंधी विवाद का उल्लेख किया है। वीडियो में उसने हिमांशु चमोली नामक व्यक्ति का नाम लिया है।
इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। *वीडियो में हिमांशु चमोली को मुख्यमंत्री का OSD बताए जाने का दावा किया गया है, किंतु फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह भ्रामक और असत्य साबित हुआ है*। मुख्यमंत्री कार्यालय में इस नाम का कोई OSD नियुक्त नहीं है और न ही इस संबंध में कोई सरकारी आदेश अथवा नियुक्ति पत्र जारी हुआ है।

भाजपा करोड़ों कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि यदि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय या पार्टी के नाम पर धन का लेन-देन करता है, तो *पैसा देने वाले को भी संपूर्ण सत्यापन एवं जांच-परख करना आवश्यक है।* बिना तथ्य जाने किसी के बहकावे में आना व्यक्तिगत भूल है, और ऐसे मामलों से सभी को सतर्क रहना चाहिए।

दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष और कुछ तथाकथित youtubers इस संवेदनशील विषय को भी सस्ते राजनीतिक लाभ का माध्यम बना रहे हैं और जनता को भ्रमित करने और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय पर निराधार आरोप लगाना विपक्ष की केवल और केवल *घटिया राजनीति* है।

जनता से अपील है कि वे किसी भी प्रकार की अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें। इस प्रकार की झूठी और भ्रामक सूचनाएँ फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
पौड़ी पुलिस बोली जनपद पौड़ी के तलसारी में युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का प्रकरण।

आज दिनांक 21.08.2025 को प्रातः लगभग 09:00 बजे कोतवाली पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी एक युवक जितेन्द्र कुमार (उम्र-32 वर्ष) ने सुबह लगभग 04.00 बजे स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। साथ ही फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के साथ साथ साथ पुलिस टीम द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है तथा सभी आवश्यक तथ्य एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
आरोपित युवक को भी पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा की भी प्रतिप्रिया सामने आई है । उन्होंने कहा कि पौड़ी जनपद के 32 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह ने गोली मारकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में उन्होंने साफ़-साफ़ कहा कि उनकी मौत का ज़िम्मेदार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हिमांशु चमोली हैं।
लेकिन सवाल ये है कि क्या उत्तराखंड पुलिस और भाजपा सरकार में इतना साहस है कि वह जितेंद्र सिंह के परिवार को न्याय दिला सके? या फिर ये मामला भी सत्ता और दबंगई की भेंट चढ़ जाएगा, क्योंकि हिमांशु चमोली भाजपा के बड़े नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नज़दीकी है।
भाजपा ने उत्तराखंड में लोकतंत्र को खोखला करने का ठेका ले रखा है।पंचायत चुनावों में सत्ता के संरक्षण में भाजपा के गुंडों ने खुलेआम गोलियां चलाईं। ये शांत प्रदेश है, ये देवभूमि है, ये गोलियों और गुंडागर्दी से आगे नहीं बढ़ेगी।

आज जितेंद्र सिंह की मौत सिर्फ एक आत्महत्या नहीं है, बल्कि ये भाजपा की तानाशाही और दबंग राजनीति का जीवित सबूत है। जब किसी साधारण नागरिक को न्याय नहीं मिलता, जब पुलिस सत्ता के इशारे पर अन्याय की साथी बन जाती है, तो यही हालात बनते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button