उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों में आज तेज बारिश की संभावना
देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भी हल्की बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मंगलवार को तेज बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में मानसून का असर जारी है। पर्वतीय जिलों में आज और कल तेज बारिश होने की संभावना है। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और नदी-नालों में उफान आने की संभावना है।