

देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण और सरकारी जमीनों पर कब्जे के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को शिमला बाईपास स्थित हिन्दुवाला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। एमडीडीए की टीम ने राशिद द्वारा की जा रही लगभग 10 बीघा भूमि की अवैध प्लाॅटिंग पर बुलडोज़र चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता नितेश राणा, सिद्धार्थ सेमवाल, सुपरवाइजर सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण या अवैध प्लाॅटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के खिलाफ हो रहे निर्माण कार्यों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बिना किसी दबाव और प्रभाव के लगातार जारी रहेगी।
प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व नियमानुसार नक्शा स्वीकृत कराएं, अन्यथा अवैध निर्माण व प्लाॅटिंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।