

किच्छा में पुलिस मुठभेड़:
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख— 02 वांछित अपराधी तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार
किच्छा (उधम सिंह नगर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत जनपद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या व फायरिंग प्रकरण से जुड़े दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दोनों अपराधी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए।
घटना का पृष्ठभूमि
इन दोनों मामलों में नामजद अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस की 06 अलग-अलग टीमें लगातार रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक दबिश देती रही, परंतु अभियुक्त लगातार ठिकाने बदलते रहे।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
आज गोपनीय सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना किच्छा पुलिस टीम ने दरऊ क्षेत्र के पॉपलर के खेत में दबिश दी। पुलिस को देखते ही अभियुक्तों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त साजिद खान (46 वर्ष) पुत्र लिताफत खान तथा गुलनवाज (22 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अकील खान निवासी ग्राम दरऊ को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें उपचार हेतु सरकारी अस्पताल किच्छा व बाद में रुद्रपुर रेफर किया गया।
बरामदगी
साजिद खान से – 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस।
गुलनवाज से – 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेन्द्र कुमार
वरिष्ठ उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद
उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह नेगी
उ0नि0 हेमचन्द्र तिवारी
उ0नि0 बसंत प्रसाद
उ0नि0 मनोज कुमार सिंह
अपर उ0नि0 जगदीश सिंह
हेड कानि0 304 नरेन्द्र कन्याल
कानि0 870 उमेश सिंह रावत
कानि0 1189 दीपक बोरा
एसएसपी का बयान
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “जनपद में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सक्रिय कार्यवाही अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि वे या तो कानून के हवाले होंगे या फिर पुलिस की कार्रवाई का सामना करेंगे।”
यह कार्रवाई किच्छा पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। पुलिस अब शेष फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिश दे रही है।
यह कार्रवाई किच्छा पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। पुलिस अब शेष फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिश दे रही है।