

नैनीताल: नैनीताल में एक गंभीर अपराध का मामला सामने आया है जिसमें एक मनचले युवक ने पहले एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और जब पिता ने इसका विरोध किया तो उसने दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।
नैनीताल रोड स्थित एक कॉलोनी के निवासी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है। कई दिनों से सुहेल नाम का युवक उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब बेटी ने घर पर इस बारे में बताया तो पिता ने आरोपी के घर जाकर इसका विरोध जताया था। लेकिन आरोपी ने इस विरोध का बदला लेने के लिए एक घिनौनी हरकत की।
घटना 30 अगस्त की है जब छात्रा रोजाना की तरह शाम को ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान सुहेल अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और जबरदस्ती छात्रा का हाथ पकड़कर उसे अपनी स्कूटी पर बैठा लिया। परिवार को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत बेटी की तलाश शुरू की। आरोपी ने छात्रा को नैनीताल रोड के पास छोड़ दिया और भागते समय उसे यह कहकर धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसकी जान ले लेगा।
इस पूरी घटना से छात्रा और उसके परिवार में दहशत का माहौल है। पिता ने बताया कि आरोपी लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने इस तरह की धृष्टता की है। कोतवाल राजेश यादव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी सुहेल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उसे सजा दिलाई जाएगी।