

देहरादून: सहस्त्रधारा क्षेत्र में देर रात बादल फटने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र में कई जगह नुकसान की खबर है, हालांकि जनहानि की सूचना नहीं है। शहर में लगातार भारी बारिश हो रही है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।
रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार घटना रात करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच हुई, जब आईटी पार्क के पास अचानक बादल फट गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तुरंत एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को बुला लिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। बचाव दल लगातार राहत कार्यों में जुटे हैं।
मसूरी हादसा: एक मजदूर की मौत, एक घायल
मसूरी के झड़ीपानी क्षेत्र में भारी बारिश से मलबा मजदूरों के आवास पर गिर गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बारिश के चलते मसूरी-देहरादून सड़क पर कई जगह मलबा आ गया। करीब सुबह 9 बजे से मार्ग बंद है और कई वाहन फंसे हुए हैं। जेसीबी मशीन और वन विभाग की टीम सड़क खोलने में जुटी है।