

ऋषिकेश: गंगा में बहा मां-बेटा, SDRF ने बेटे को बचाया; महिला की तलाश जारी
देहरादून : 15 सितम्बर 2025 को थाना लक्ष्मणझूला से सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश स्थित नाव घाट पर एक महिला एवं उसका पुत्र गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए हैं।
सूचना पर एस.डी.आर.एफ. ढालवाला टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई और सर्च ऑपरेशन प्रारम्भ किया। खोजबीन के दौरान युवक यश श्रीधर (उम्र 26 वर्ष, निवासी स्वस्तिक अपार्टमेंट, गोविंदपुरी सिटी सेंटर, ग्वालियर) आगे बहकर जानकी सेतु के समीप पत्थरों में रुक गया, जहाँ से सुरक्षित बाहर आ गया और वर्तमान में स्वस्थ है।
वहीं उसकी माता बीना श्रीधर (उम्र लगभग 50 वर्ष, पत्नी महेश श्रीधर, पता उपरोक्त) गंगा नदी के तेज बहाव में बह गईं, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।
एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा नदी के अत्यधिक प्रवाह को देखते हुए पशुलोक बैराज से लेकर भीमगोड़ा बैराज तक गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। लापता महिला की तलाश निरंतर जारी है।