

देहरादून : 9 सितंबर, 2025,
उत्तराखंड उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में देहरादून उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि 12 सितंबर,2025 को प्रातः 10 बजे से ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय में मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान निर्वाचन में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु मतदान में प्रतिभाग करने की शपथ भी ली जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विश्वविद्यालय के कुलपति को परिसर में मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित करने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि माह सितंबर में “Teacher: Pillar of Electoral Process’’ विषयवस्तु के साथ मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस क्रम में 12 सितंबर को ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, क्लेमनटाउन, देहरादून में मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित करने के साथ शपथ आदि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।