

आज दिनांक 31 दिसंबर 2025 को ज्योति प्रसाद गैरोला माननीय उपाध्यक्ष (बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उत्तराखंड सरकार) के द्वारा प्रगति प्रतिवेदन नवंबर माह का कार्मिक प्रतिवेदन जारी किया गया।
ज्योति प्रसाद गैरोला जी ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रत्येक माह का रिपोर्ट पत्र जारी किया जाता है जिसमें सभी जिलों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सूचीबद्ध की जाती है।
इस बार नवंबर माह में चंपावत जिला प्रथम स्थान बागेश्वर जिला द्वितीय स्थान व उधम सिंह नगर तृतीय स्थान पर रहे हैं मैं सभी जिलों को शुभकामनाएं देता हूं कि आपकी कार्यशैली के अनुसार यह रैंक प्राप्त कर चुके हैं और जो जिले अभी भी पिछली रिपोर्ट के अनुसार नीचे की रैंक पर चले आ रहे हैं आपको भी चंपावत जिले का उदाहरण लेते हुए अधिक कार्य करते हुए अपनी रैंकिंग को बढ़ाना है प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी लगातार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का चौमुखी विकास कर रहे हैं हम सबको भी उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिला अनुसार कार्य को प्रगति देनी है ताकि प्रदेश में विकास की गति निरंतर आगे बढ़ती रहे।




