उत्तराखंडउत्तराखंडदेहरादून

न्याय से खिलवाड़ नहीं सहेंगे: भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ जताया आक्रोश

भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के आह्वान पर आज दिनांक 04 जनवरी 2026 को लैंसडाउन चौक, देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे अत्यंत संवेदनशील और गंभीर विषय का राजनीतिकरण किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण में राज्य सरकार ने प्रारंभ से ही गंभीरता दिखाते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है तथा मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच निरंतर जारी है। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी तथ्यों को नजरअंदाज कर केवल राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से जनता के बीच भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है, जो अत्यंत निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का स्पष्ट मत है कि यह विषय राजनीति का नहीं, बल्कि न्याय का है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार और जांच एजेंसियां पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ कार्य कर रही हैं। कांग्रेस को चाहिए कि वह इस संवेदनशील विषय पर गैर-जिम्मेदाराना बयानबाज़ी बंद करे और जांच प्रक्रिया में सहयोग करे।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि यदि कांग्रेस वास्तव में सीबीआई जांच चाहती है, तो उसे न्यायालय के माध्यम से इसकी मांग करनी चाहिए। केवल सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी करना और उत्तराखंड की शांत वादियों को अशांत करने का प्रयास करना कांग्रेस की नकारात्मक और गैर-जिम्मेदाराना राजनीति को दर्शाता है। कांग्रेस द्वारा लोगों के बीच भ्रम और भ्रांति फैलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सच में न्याय चाहती है, तो संवैधानिक और कानूनी मार्ग अपनाए। एक बेटी के सम्मान को ठेस पहुँचाकर अपनी समाप्त होती राजनीति को बचाने का प्रयास उत्तराखंड की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन कांग्रेस द्वारा जांच को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास स्वीकार्य नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया यह पुतला दहन कांग्रेस की अवसरवादी और नकारात्मक राजनीति के विरुद्ध जनाक्रोश का प्रतीक है। भाजपा का स्पष्ट संदेश है कि कांग्रेस जनता को गुमराह करना बंद करे और न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास बनाए रखे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रुचि भट्ट, राज्य मंत्री श्री विनोद उनियाल, डॉ. दिव्या नेगी, बबली चौहान, नीलू साहनी, कमलेश रमन, महानगर अध्यक्ष श्रीमती सुमन सिंह, महानगर अध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा) यासमीन आलम, बिजेंदर थपलियाल, सुनील शर्मा, मोहित शर्मा, जगदीश सेमल, संकेत नौटियाल, ओम कक्कड़, आदित्य चौहान, आर्चर डाबर, अक्षत जैन, कुलदीप पाल, शमी डबल, आशीष शर्मा, मनीष पाल, राहुल पवार सहित भारी संख्या में महिला पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button