उत्तराखंडदेहरादून

सोमनाथ स्वाभिमान दिवस पर टपकेश्वर महादेव में राष्ट्र चेतना का उद्घोष

सोमनाथ स्वाभिमान दिवस – 2026 पर श्रीटपकेश्वर महादेव मंदिर, देहरादून परिसर में भाजपा का भव्य आयोजन

देहरादून।
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व–2026 के अंतर्गत सोमनाथ स्वाभिमान दिवस के अवसर पर आज देहरादून स्थित प्राचीन एवं पावन टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर द्वारा एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट के सानिध्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, माननीय उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुसरण परिषद (दर्जा राज्यमंत्री) श्री सुरेश भट्ट, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर परिसर में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक जलाभिषेक, दीप प्रज्वलन एवं ऊँकार जप द्वारा किया गया। इसके पश्चात सोमनाथ मंदिर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रवादी महत्व पर विचार-विमर्श एवं बैठक का आयोजन किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान दिवस भारत की सनातन संस्कृति, आत्मगौरव एवं राष्ट्र चेतना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की उस आत्मा का प्रतीक है, जिसे अनेक बार आघात पहुंचाए गए, किंतु जिसे कभी झुकाया नहीं जा सका।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए प्रथम आक्रमण के एक हजार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व–2026’ मनाया जा रहा है, ताकि भावी पीढ़ियों को सनातन संस्कृति की अविरलता, जीवटता और संघर्षशीलता का संदेश दिया जा सके। इतिहास साक्षी है कि सोमनाथ मंदिर को बार-बार ध्वस्त किया गया, किंतु हर बार राष्ट्र की चेतना ने उसका पुनर्निर्माण किया। यह भारत की अटूट आस्था और स्वाभिमान की विजय का प्रतीक है।

श्री भट्ट ने कहा कि सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के दृढ़ संकल्प का परिणाम था, जिसने स्वतंत्र भारत को सांस्कृतिक आत्मविश्वास प्रदान किया। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत को पुनः वैश्विक मंच पर गौरव के साथ स्थापित कर रहा है।

देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान दिवस विशेष रूप से युवाओं को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का अवसर है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड सदैव से सनातन परंपराओं की रक्षा एवं प्रचार में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और टपकेश्वर महादेव जैसे पवित्र स्थल पर इस आयोजन का विशेष महत्व है।

राज्यमंत्री श्री सुरेश भट्ट ने कहा कि सोमनाथ मंदिर का इतिहास यह प्रमाणित करता है कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा अमर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक एकता को और अधिक सुदृढ़ करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भाजपा देहरादून महानगर के मंडल अध्यक्ष, पार्षद, विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। अंत में सभी उपस्थितजनों ने सनातन संस्कृति की रक्षा, राष्ट्र की एकता एवं स्वाभिमान को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button