पंजाब पुलिस ने विदेश में बैठे आतंकी अर्श डल्ला और गैंगस्टर सुखा दुन्नेके के गिरोह से जुड़े दो गैंगस्टरों को हथियारों के साथ काबू किया है। इन आरोपियों ने उत्तराखंड के काशीपुर में एक व्यापारी की टारगेट किलिंग की योजना बनाई थी और उन्हें विदेश से लाखों रुपये की फंडिंग मिली थी।
पुलिस ने इन आरोपियों से तीन पिस्तौल, .32 बोर और .315 बोर के देसी कट्टे, कारतूस, और मैगजीत समेत एक 12 बोर के देसी कट्टे की बरामद की है, और उनसे 1.90 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई है।
पंजाब पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों का पता शिमला सिंह और हरजीत सिंह उर्फ गोरा नामक व्यक्तियों के जरिए लगा। इन आरोपियों को शिमला सिंह निवासी गांव गरांघना, जिला मानसा और हरजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव भड़ोलियांवाली, जिला फतेहाबाद, हरियाणा के तौर पर पहचानी गई है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सूचना के आधार काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने जिला पुलिस के साथ मिलकर बठिंडा के गांव जस्सी पौवाली में नाका लगाया था। जब शिमला सिंह अपने दोस्त को मिलने जा रहा था तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आईजी सिमरतपाल सिंह ने बताया कि शिमला सिंह ने खुलासा किया कि अर्श डल्ला ने उसे काशीपुर के एक व्यापारी को मारने के लिए कहा था और उसे लॉजिस्टिक सहायता के लिए अपने साथी साधु सिंह से मिलने के लिए कहा था।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।