ग्राम्य विकास विभाग भारत सरकार द्वारा दिनांक 11.01.2024 को समस्त सहकारी बैंक उत्तराखण्ड को दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
सहकारी बैक उत्तराखण्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अन्तर्गत समूहो के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एस०एच०जी० केडिट लिंकेज के माध्यम से वित्तपोषित किया जाता है।
समूहों को वित्तपोषण के माध्यम से स्वरोजगार परक बनाने के उदेश्य से उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तराखण्ड सरकार एवं भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत सहकारी बैंक उत्तराखण्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 5990 समूह को वित्तपोषित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिसके सापेक्ष सहकारी बैंकों द्वारा कुल 8420 समूहों को वित्तपोषित किया गया और लगभग 5717.00 लाख का ऋण वितरण किया गया। सहकारी बैंकों द्वारा दिये लक्ष्यों से भी अधिक समूहों को वित्तपोषित करने का कार्य किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक कुल 9434 समूहों को सहकारी बैंकों द्वारा 7419.97 लाख का वित्तपोषण किया जा चुका है