देहरादून, 3 अक्टूबर 2023: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर गांधी जयंती से एक दिन पहले देशभर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत देहरादून के विभिन्न स्थानों पर भाग लिया। इस महत्वपूर्ण अभियान के माध्यम से उन्होंने जनता के साथ होकर झाड़ू लगाई और स्वच्छता में अपना योगदान दिया। साथ ही, उन्होंने अभियान में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की महत्वपूर्ण शपथ दिलाई।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत देहरादून के राजेंद्र नगर और बिन्दाल पुल के स्वच्छता भारत अभियान की 09वीं वर्षगांठ पर भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग, देहरादून द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। वह झाड़ू लगाकर स्वच्छता के महत्व को सभी के सामने रखा। साथ ही, उन्होंने वृक्षारोपण का भी समर्थन किया और पर्यावरण के प्रति अपनी समर्थन भी दिया।
इसके अतिरिक्त, मंत्री गणेश जोशी ने गढीकैन्ट में छावनी परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों को डस्टबिन वितरित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान के महत्व को बताया और सफाई के महत्व को हाथ बढ़ाया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सफाई के प्रति अपने सशक्त प्रयासों के साथ हमें प्रेरित किया है। उन्होंने सफाई कार्मिकों को ‘पर्यावरण मित्र’ कहकर नया दर्जा दिलाया है और सफाई काम को महत्वपूर्ण बनाया है। हमें अपने घर से सफाई की शुरुआत करनी चाहिए और सफाई काम करने वाले वर्ग के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। स्वच्छता भारत का सपना सभी को मिलकर पूरा करना है, और इसमें जनभागीदारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
इस अवसर पर भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग कार्यालय अध्यक्ष डॉ. एस के सिंह, ज्वाइन डायरेक्टर मनीष कड़वाल, वैज्ञानिक डॉ. बृजेश कुमार, पुनीत कुमार, छावनी परिषद से ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता, कैंट बोर्ड सीईओ अभिनव, पार्षद नंदनी शर्मा, प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।”